Janbol News

तेजप्रताप ने मांझी को दी चेतावनी , बुढ़ापे का ख्याल रखे नही तो बता देंगे कमरे में क्या क्या करते है 

जनबोल न्यूज हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन  राम मांझी के तंज पर तेजप्रताप ने पलटवार किया है . बता दें की जीतन राम

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन  राम मांझी के तंज पर तेजप्रताप ने पलटवार किया है . बता दें की जीतन राम मांझी ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए तंज कसा था कि जब भी देश या बिहार में किसी प्रकार का संकट आता है तो यह तीनों नेता हनीमून मनाने चले जाते हैं.

मांझी के हनीमून वाले बयान पर तेजप्रताप यादव ने कड़े शब्दों में निंदा की है .  तेजप्रताप ने मांझी को अपने बुढ़ापे का ख्याल रखने और संभल जाने की चेतावनी दी साथ ही साथ धमकी देने के अंदाज में यह भी कहा कि बगल वाले घर में रहते हैं सब पता है कि कमरे में क्या-क्या करते हैं हम भी पोल खोल सकते हैं. कभी भी पोल खोल देंगे.

 

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement