Janbol News

तेजस्वी बोले ,  नीतिश को महागठबंधन में दोबारा शमिल करने का सवाल ही नही उठता 

जनबोल न्यूज बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की एंट्री हो चुकी है . आज सुबह तेजस्वी पटना आए  . आते ही तेजस्वी यादव ने

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की एंट्री हो चुकी है . आज सुबह तेजस्वी पटना आए  . आते ही तेजस्वी यादव ने साफ किया की मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को महागठबंधन में दोबरा से शामिल करने का सवाल ही नही उठता है.

नेता प्रतिपक्ष ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया सो मुखातिब होते हुए कहा की उनकी पार्टी मध्यवर्गी चुनाव के लिए पुरी तैयारी में है . लेकिन गठबंधन कर सीएम नीतिश कुमार से नही मिलने वाली . उन्होने कहा की जनादेश इनके खिलाफ है .

तेजस्वी बोले नीतिश कुमार को कोई ऑफर नही दे रहा की वो आरजेडी में आए . वह बिहार में चौथे नंबर की पार्टी थी लेकिन चुनाव आयोग की बदौलत तीसकर नंबर की पार्टी बन गई. साथ ही ये भी कहा की भाजपा को अभी नीतिश कुमार से अपनी बात मनवानी है , इसलिए सरकार चल रही है लेकिन सरकार ज्यादा दिन ऐसे चलने वाली नही है . यह सरकार बिहार की जनताके लिए अभिशाप बन चुकी है .

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement