Janbol News

बिहार सरकार के मंत्री ने कबूला , अधिकारी मोटी रकम लेकर सरकारी भवन बनाने के लिए अवैध परमिशन दे रहे हैं

जनबोल न्यूज बिहार सरकार में एक बार फिर मंत्री ने अपने विभाग में बात कबुला है . भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार सरकार में एक बार फिर मंत्री ने अपने विभाग में बात कबुला है . भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रमंडल स्तरीय राजस्व समीक्षा बैठक की .उन्होने बैठक में कहा की उनके विभाग में बड़ी तादाद में लापरवाह और भ्रष्ट कर्मचारी हैं, जिनकी वजह से विभाग की बदनामी हो रही है. ऐसे कर्मचारी दाखिल खारिज और एलपीसी बनाने में आम आवाम को परेशान करते हैं और बदनामी सरकार की होती है.

रामसूरत राय ने कहा कि ऐसे ही लोगों की मिली भगत के कारण राज्य में सरकारी सैरातों पर माफिया का कब्जा होता जा रहा है. कई सरकारी सैरातों का इनकी मिलीभगत से माफियाय तत्वों नें बंदोबस्ती करवा लिया या उनका पर्चा हासिल कर लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में श्मशान, स्कूल या रास्ते की जमीनों पर मोटी रकम लेकर अधिकारी सरकारी भवन बनाने के लिए अवैध परमिशन दे रहे हैं. ऐसे सभी भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों की पहचान की जा रही है और उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.साथ ही  मंत्री नें सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि वो अंचलों में शिकायतों की जांच कर दोषिओं पर कड़ी कार्रवाई करें.

बताते चले की इससे पहले भी रामसूरत राय ने कहा था कि वे अपने ही विभाग के भ्रष्टाचार से परेशान हैं। साथ ही ने भ्रष्टाचारी अधिकारियों को चेताया था की वह सुधर जाए , नही तो उन्हे बख्शा नहीं जाएगा।

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement