Janbol News

केजरीवाल बोले , केंद्र सरकार लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दे , नही तो हम दिल्लीवासियों को वैक्सीन मुफ्त देंगे

जनबोल न्यूज देश भर में कोरोना की वैक्सीन 16 जनवरी से लगाई जाएगी . इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी सेअपील की है

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

देश भर में कोरोना की वैक्सीन 16 जनवरी से लगाई जाएगी . इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी सेअपील की है की कोरोना की वैक्सीन पुरे भारत में फ्री में लगाई जाए और साथ उन्होने ये भी कहा की अगर केन्द्र की सरकार ऐसा नही करती है तो हम दिल्ली के लोगों के लिए ये काम करेंगे .

अरविंद केजरीवाल ने कहा की मुझे खुशी है कि 16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा. मैं अपील करता हूं कि इसके बारे में भ्रांतियां न फैलाएं . केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर ये दवाई लाई है इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए.

आगे केजरीवाल ने कहा की मैंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि पूरे देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाए. हम देखते हैं कि वो इस पर क्या फैसला लेते हैं .अगर केंद्र सरकार मुफ्त में नहीं करती है तो जरूरत पड़ने पर हम लोग दिल्ली के लिए ये वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे.

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement