Janbol News

इंडिगो स्टेशन मैनेजर की हत्या से सियासत तेज, पप्पु यादव ने उठाई CBI की मांग 

जनबोल न्यूज राजधानी पटना में  में बीते दिन इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद से सियायत गर्मा गई है . तेजस्वी यादव

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

राजधानी पटना में  में बीते दिन इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद से सियायत गर्मा गई है . तेजस्वी यादव ने नीतिश कुमार पर हमला बोला . उसके बाद अब जाप सुप्रीमों पप्पु यादव ने भी जमकर निशाना साधा है  और CBI जांच की मांग की है .

पप्पु यादव ने कहा की ट्वीट करते हुए कहा की CM आवास से 1 KM दूरी पर पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के बगल में इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रूपेश सिंह की हत्या से साफ है कि बीजेपी-जदयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है। इसे एक मिनट सत्ता में रहना नहीं चाहिए। इस हत्याकांड के सीबीआई जांच का तत्काल आदेश दें।

बताते चले की तेजस्वी यादव ने भी इस घटना के बाद NDA की सामूहिक विफलता बताते हुए नीतिश कुमार से इस्तीफे की मांग कर दी है .

 

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement