Janbol News

बिहार विधान परिषद : मुकेश सहनी ने बीजेपी को इस सीट के लिए कहा ना

जनबोल न्यूज बिहार के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों कब क्या हो क्यास लगाना मुश्किल ही होता है . अब वीआइपी के नेता मुकेश सहनी

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों कब क्या हो क्यास लगाना मुश्किल ही होता है . अब वीआइपी के नेता मुकेश सहनी एनडीए खासकर बीजेपी के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है .बिहार में विधान परिषद की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर मुकेश सहनी की अगुवाई वाली विकासशील इंसान पार्टी ने ना कर दी है.

बीजेपी ने इन दो सीटों में से एक पर अपने वरिष्‍ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन और दूसरी सीट पर वीआइपी के नेता मुकेश सहनी को उम्‍मीदवार बनाने का फैसला लिया था. लेकिन मुकेश सहनी ने इस सीट से उम्‍मीदवार बनने से मना कर दिया है.

वीआइपी के नेता मुकेश सहनी अधूरे कार्यकाल वाली सीट से उम्‍मीदवार नहीं बनना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि उन्‍हें पूरे छह साल कार्यकाल वाली सीट से चुनकर बिहार विधान परिषद में भेजा जाए. फिलहाल विधान परिषद की जिन दो सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उनका कार्यकाल क्रमश: करीब चार साल और डेढ़ साल ही बचा है.

ट्रेंडिंग