Janbol News

बिहार विधान परिषद उपचुनाव : आज मुकेश सहनी और शहनवाज हुसैन करेंगे नामांकन

जनबोल न्यूज बिहार विधान परिषद के उपचुनाव के लिए दो सीटों के लिए वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी और भाजपा के सैयद शहनवाज हुसैन नामांकन

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार विधान परिषद के उपचुनाव के लिए दो सीटों के लिए वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी और भाजपा के सैयद शहनवाज हुसैन नामांकन दाखिल करेंगे .इस मौके पर सीएम नीतिश के साथ दोनोम डिप्टी सीएम समेत कई बड़े नेता शामिल रहेंगे .

बिहार विधान परिषद मे दो सीटें खाली है . जो की सुशील मोदी और पुर्व विधायक विनोद नारायण झा के जाने के बाद से खाली पड़ी है . जिन पर आज मुकेश सहनी और शहनवाज हुसैन का नामांकन दाखिल होगा . बता दें की एक सीट का कार्यकाल 4 साल बचा है . जबकि दुसरे सीट का कार्यकाल केवल डेढ़ साल है .

हलांकि बिहार विधान परिषद में बचे डेढ़ साल के कार्यकाल के लिए पहले मुकेश सहनी ने नामंकन करने के लिए पहले मना किया था . एनडीए के समझाने के बाद वो मान गए .

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement