जनबोल न्यूज
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले सीएम नीतिश को पत्र लिखा था . जिसमें उन्होने की कुछ दिनों में लूट चोरी, डकैती, रंगदारी, दुष्कर्म, हत्या और अपहरण की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि, ‘निष्पक्षता और प्राथमिकता के आधार कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ कर राज्यवासियों को भयमुक्त करें अन्यथा यहां की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी.’
अब इसके जवाब में जदयु के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम चंद्र प्रसाद सिंह ने पलटवार किया है . उन्होने कहा की तेजस्वी यादव अपने माता पिता (लालू-राबड़ी शासनकाल) के कार्यकाल को देखें. कितने नरसंहार हुए. अब यह सब कैसेट बजना बन्द करना चाहिए. बोर्ड की डिग्री नहीं तो उनकी चिट्टी कौन लिख रहा है. किससे चिट्ठी लिखवा रहे हैं. यदि उन्हें कुछ देना है तो वे बिहार में विकास को लेकर सुझाव दें. हमारी सरकार उनकी मांगों पर विचार करेंगी. निर्देश नहीं दें.
आरसीपी सिंह ने कहा कि विधि व्यवस्था का हाल सीएम नीतीश कुमार देख रहे हैं. किसी की हत्या दुःखद है, यह नहीं होना चाहिए. बिहार में क्राइम राष्ट्रीय औसत से काफी कम है. औसत से नीचे है. सुधार पर काम हो रहे हैं. हमलोग पुलिसकर्मी पर भरोसा करते हैं. बिहार में हर मामले का उद्भेदन हुआ है. पुलिस काम कर रही है.