Janbol News

बड़ी खबर : BSP के इकलौते विधायक जमां खान JDU में होंगे शामिल

जनबोल न्यूज बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है .  बिहार में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एकमात्र विधायक मोहम्मद जमां खान

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है .  बिहार में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एकमात्र विधायक मोहम्मद जमां खान मोहम्मद जमा खान ने पाला बदलने का मन बना लिया है. कैमूर के चैनपुर से बीएसपी के विधायक मोहम्मद जमा खां अब जदयू का दामन थामने जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जेडीयू नेताओं से उनकी बातचीत हो चुकी है और जल्द ही वह अधिकारिक तौर पर जदयू का दामन थाम लेंगे.

बता दें की बसपा के जमा खां पिछले दिनों जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण  से  उनके आवास पर मुलाकात की थी. तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह जेडीयू ज्‍वॉइन करने जा रहे हैं

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement