Janbol News

चुनाव आयोग  : बिहार विधानसभा में काम करने वाले इन अधिकारियों को करेगा सम्मानित 

जनबोल न्यूज कोरोनाकाल में बिहार में सफलतापुर्वक बिहार विधानसभा चुनाव हुआ . इस महामारी के दौर अधिकारियों ने पुरी मेहनत और लगन से अपना अपना

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

कोरोनाकाल में बिहार में सफलतापुर्वक बिहार विधानसभा चुनाव हुआ . इस महामारी के दौर अधिकारियों ने पुरी मेहनत और लगन से अपना अपना कार्य किया . अब  चुनाव आयोग इन्हे इनके काम का इनाम देने जा रहा है . भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा के साथ बिहार के लिए भी राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी है.

बिहार में राज्यस्तरीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारियों में औरंगाबाद, खगड़िया, कटिहार, गया और मजफ्फरपुर का चयन किया हुआ है. जिन्होंने विधान परिषद के द्विवार्षिक तथा उपचुनाव एवं बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में प्रभावी प्रबंधन के लिए दिया जाएगा.

बता दें इसमें स्पेशल अवाॅर्ड के लिए पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल का भी चयन किया गया है जबकि इसके विशेष पुरस्कार के लिए कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण तथा पंकज दीक्षित, निदेशक तकनीकी, उद्योग विभाग (तत्कालीन रोहतास जिला निर्वाचन पदाधिकारी) को भी विशेष अवाॅर्ड हेतु चयनित किया गया है.

निर्वाचन विभाग से निर्वाचन प्रबंधन के लिए उपनिर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी और राज्य स्तर पर कोरोना काल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरुकता (स्वीप) हेतु नीति निर्माण करने व उसका क्रियान्वन करने के लिए अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा का चयन किया गया है. इसके अतिरिक्त सभी 243 विधानसभा से सर्वश्रेष्ठ सात निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का चयन किया गया है जिन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भूमिका निभाई है. चयनित सभी पदाधिकारियों को पुरस्कार आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिया जायेगा.

 

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement