जनबोल न्यूज
चारा घोटाला सजायाफ्ता लालू प्रसाद की आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई . हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जेल मैनुअल उल्लंघन के मामले में 5 फरवरी को अगली सुनवाई की तारीख तय की है.
झारखण्ड उच्च न्यायालय में माननीय न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई. जेल आइजी के रिपोर्ट को पुनः एप्रुवल के साथ गृह एवं आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव को शपथपत्र के माध्यम से ज़बाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बिंदु पर रिम्स से पुनः ज़बाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया है. अदालत ने सरकार के अधिवक्ता को नाराजगी जाहिर करते हुए अदालत के आदेश को हल्के में नहीं लेने का भी निर्देश दिया.
बताते चले की कल शाम लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ गई . उन्हे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी . तब कोेरोना टेस्ट कराया गया . कोविड को लेकर किया गया एंटीजीन टेस्ट नेगेटीव पाया गया है हालांकि RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट आनी अब भी बाकि है।