Janbol News

स्टेशन पर अब नही ढ़ोना होगा सामान , घर से दूसरे शहर तक रेलवे पहु्ंचाएगा सामान ,जाने कैसे!

जनबोल न्यूज ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब घर से सामान ले जाने या स्टेशन से सामान घर तक पहुंचाने की चिंता से

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब घर से सामान ले जाने या स्टेशन से सामान घर तक पहुंचाने की चिंता से जल्द छुटकारा मिलेगा. अब रेलवे ही आपका सामान घर से बर्थ और दूसरे शहर तक पहुंचाएगा. पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल ने इस नई सुविधा को मंजूरी दी है. दानापुर मंडल से इसकी शुरुआत की जिम्मेवारी एजेंसी बुक एंड बैगेज्स डॉट कॉम को मिली है. फरवरी के अंतिम हफ्ते तक पटना में इसकी शुरुआत होगी.

पटना जंक्शन के निदेशक डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि इस योजना की मॉनिटरिंग मंडल के वरीय वाणिज्य पर्यवेक्षक खुद कर रहे हैं.पटना जंक्शन पर एजेंसी को रेलवे ने अमानती सामान गृह (क्लॉक रूम) में 300 वर्ग फीट जगह दी है. एजेंसी सेटअप के लिए काम शुरू कर चुकी है। एजेंसी के चंचल घोष ने बताया कि इस सुविधा का नाम एंड टू एंड पैसेंजर बैगेज सर्विस है। सामान बुक करने के लिए एजेंसी एप व वेबसाइट बना रही है.

देशभर में इस सुविधा को सबसे पहले अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से 23 से 26 जनवरी के बीच शुरू करने की योजना है. इसके बाद बेंगलुरु व नागपुर में इसकी शुरुआत होगी। पूर्वी भारत में पटना पहला जंक्शन होगा, जहां से यह सेवा शुरू होगी.

ऐसे होगी लगेज की बुकिंग
– यात्रियों को एप व वेबसाइट पर बुकिंग का विकल्प होगा।
– एप एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड़ करना होगा।
– बैग के साइज, वजन व दूसरी जानकारी देनी होगी।
– इसके अनुसार शुल्क लगेगा

बुकिंग शुल्क
– स्टेशन से दूरी और वजन के हिसाब से
– अधिकतम दूरी 50 किलोमीटर
– सबसे कम रेट 125 रुपए होगा
– 10 किमी की दूरी व न्यूनतम 10 किलो के बैग का एक साइड का शुल्क 125 रुपए
– बर्थ तक सामान ले जाने के लिए कुली का निर्धारित शुल्क भी लगेगा
– एक से अधिक (अधिकतम पांच) लगेज होगा तो पहले लगेज का शुल्क 125 रुपए, बाकी के 50-50 रुपए
– लगेज की रैपिंग व सेनेटाइजेशन की सुविधा भी लाभ भी ले सकेंगे
– जीपीएस सिस्टम से कर सकेंगे ट्रैकिंग
– सामान का बीमा भी मिलेगा

ट्रेंडिंग