Janbol News

खुशखबरी : अब घर बैठे मंगा पांएगे महावीर मंदिर का प्रसाद , जाने कैसे

जनबोल न्यूज हनुमान भक्त अब घर बैठे महावीर मंदिर का प्रसाद (नैवेघम) मंगा सकेगे . बिहार  डाक सर्किल प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध मंदिर महावीर मंदिर

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

हनुमान भक्त अब घर बैठे महावीर मंदिर का प्रसाद (नैवेघम) मंगा सकेगे . बिहार  डाक सर्किल प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध मंदिर महावीर मंदिर के साथ समझौता करने जा रहा है . इसके लिए डाक विभाग और महावीर मंदिर  प्रबंधन के बीत दो राउंड की बात हो चुकी है , लेकिन समझौता नही हुआ है .

फिलवक्त अभी ऑर्डर मिलने पर नैवेघम राज्यों में कुरियर से भेजा जाता है . मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंदिर प्रशआसन की ओर से प्रसाद के साथ रोरी और तुलसीदल भोजा जा सकेगा .

भक्तों द्ारा वेवसाईट पर प्रसाद बुक कराने पर मंदिर प्रशासन पैकेट बनाकर देगा. इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए श्रद्धालु के घर पहुंचा देगा . प्रसाद बुकिंग होने पर ग्राहकों को एसएमएस भेजकर सूचित किया जाएगा . इस दौरान ग्राहक प्रसाद को ट्रैक भी कर सकते है .

ट्रेंडिंग