प्रदेश के किसी जमीन का नक्शा हर जिले के सिर्फ एक अंचल कार्यालय से ही मिलेेंगे . इसके लिए 34 जिलों के एक – एक अंचल कार्यालय में प्लॉटर लगाए गए है . किसी भी अंचल से किसी भी जिले के कियी भी गांव का नक्शा लिया जा सकता है .
सिर्फ शहाबाद क्षेत्र के चार जिलों आरा , बक्सर , रोहतास एमं कैमुर में फिलहाल डिजिटल मानचित्रों की आपुर्ति नही की गई है . क्योंकि वहां का डिजिटाइज्ड नक्शा नही बन पाया है . वहां के लिए नई एजेंसी से मानचित्र बनाने की कारवाई की जा रही है . हलांकि इन चार जिलों को छोड़कर पटना स्थित गुलजारबाग स्थित सर्वक्षण कार्यालय में भी अन्य 34 जिलों के 1.35 लाख डिजिटाज्ड नक्शे उपलब्ध है.
31 जिलों के सदर अंचलों के आलावा मधुबनी के झंझारपुर अंचल , दरभंगा के बनीपुर अंचल और मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अंचल कार्यालय में प्लॉटर मशीन लगाए गए है .
ए- जीरों साइज की हर शीट की कीमत 150 रुपए है . दिल्ली स्थित बिहार भवन और मुम्बई के बांद्रा – कुर्ला कॉम्पलेक्य स्थित बिहार सरकार के कार्यालय से भी नक्शा खरीदा जा सकता है .