Janbol News

पटना में 25 जनवरी को भारी तदाद में वकील करेंगे तालाबंदी, कोर्ट पर भेदभाव का लगाया है आरोप

जनबोल न्यूज पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने सुनवाई की मौजुदा प्रणाली पर नाराजगी जताई है . उन्होने फिजिकल कोर्ट में सीमित सुनवाई , चुनिंदा वकीलों

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने सुनवाई की मौजुदा प्रणाली पर नाराजगी जताई है . उन्होने फिजिकल कोर्ट में सीमित सुनवाई , चुनिंदा वकीलों के प्रवेश और भेदभाव का आरोप लगाया है . इसके खिलाफ उन्होने 25 जनवरी को तालाबंदी का ऐलान किया है .

अखिल भारतीय अधिभक्ता कल्याण समिति  के महामंत्री रणविजय सिंह ने कहा की मामलों की लिस्टिंग व सुनवाई में भी वकीलों के साथ भेदभाव बरता जा रहा है . जजों को वकीलों की परेशआनी की सुध नही है . स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है . इसलिए 25 जनवरी को भारी तदाद में वकील तालाबंदी  करने आएंगे .

उधर , वकील नेताओं ने तालाबंदी के ऐलान का विरोध किया है . उन्होने  इसे कोर्ट की अवमानना बताया है . इस मुददे पर पटना हाईकोर्ट के तीनों वकील संघ के को- ऑडिनेशन कमेटी के अध्यक्ष योगेश चंद्र व्रमा ने कहा की जजों की भारी कमी की वजह से पुरे न्यायपालिका में विकट स्थिति है .

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement