जनबोल न्यूज
पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने सुनवाई की मौजुदा प्रणाली पर नाराजगी जताई है . उन्होने फिजिकल कोर्ट में सीमित सुनवाई , चुनिंदा वकीलों के प्रवेश और भेदभाव का आरोप लगाया है . इसके खिलाफ उन्होने 25 जनवरी को तालाबंदी का ऐलान किया है .
अखिल भारतीय अधिभक्ता कल्याण समिति के महामंत्री रणविजय सिंह ने कहा की मामलों की लिस्टिंग व सुनवाई में भी वकीलों के साथ भेदभाव बरता जा रहा है . जजों को वकीलों की परेशआनी की सुध नही है . स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है . इसलिए 25 जनवरी को भारी तदाद में वकील तालाबंदी करने आएंगे .
उधर , वकील नेताओं ने तालाबंदी के ऐलान का विरोध किया है . उन्होने इसे कोर्ट की अवमानना बताया है . इस मुददे पर पटना हाईकोर्ट के तीनों वकील संघ के को- ऑडिनेशन कमेटी के अध्यक्ष योगेश चंद्र व्रमा ने कहा की जजों की भारी कमी की वजह से पुरे न्यायपालिका में विकट स्थिति है .