Janbol News

बाहुबली अनंत सिंह मामले में गवाह की गवाही पुरी , अब अनंत सिंह का होगा बयान दर्ज

जनबोल न्यूज मोकामा विधायक अनंत सिंह के घर से एके 47 बरामदगी के मामले में शानिवार को अभियोजन ने अपनी गवाही बंद करने का आवेदन

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

मोकामा विधायक अनंत सिंह के घर से एके 47 बरामदगी के मामले में शानिवार को अभियोजन ने अपनी गवाही बंद करने का आवेदन दिया .

एमपी – एमएलए के प्रभारी जज प्रजेश कुमार ने गवाही बंद करते हुए धारा 313 के बयान के लिए 27 जनवरी की तारीख सुनिश्चित की है .

मालूम हो की इस मामले में सूचक निरीक्षक  संजीत  कुमार व जांचकर्ता तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह समेत 13 गवाहों से गवाही से गवाह करायी जा चुकी है .

इस मामले में आरोपित अनंत सिंह व सुनील राम के खिलाफ 10 अक्टुबर  2020 को आरोप का गठन अदालत द्रारा किया गया .

मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय पचना के निर्दश पर दिन – प्रतिदिन चल रही है . गौरतलब है की बाढ़ थाने की पुलिस ने अनंत सिंह के गांव नवादां में तलाशी के दौरान एके47 व हैंडग्रेनेड बरामद किया था.

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement