जनबोल न्यूज
बिहार में एक और अपराध की घटना सामने आई है . अभी रुपेश हत्याकांड का मामला सुलझा ही नही था की बिहार में एक और वारदात हो गया है . भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्शी को दिनदहाड़े गोली मारी गई है . यह घटना मुंगेर जिला में जमालपुर कॉलेज के पास की है. गोली लगने के बाद उन्हे गंभीर स्थिति में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्शी कही जा रहे थे. इस दौरान ही अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया . सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. फिलहाल यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने क्यो गोली मारी है.