जनबोल न्यूज
बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद भी राजनैतिक उलटफेर जारी है . आज राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका लगा है . दरअसल राजद के पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ने भाजपा का दामन थाम लिया है.
बीजेपी ऑफिस में मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. जहां बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में आरजेडी नेता और पूर्व सांसद सीताराम यादव भाजपा में शामिल हो गए. इसके अलावा बीजेपी में शामिल होने वालों में बथनाहा की पूर्व विधायक नगीना देवी, पटना सिटी से चुनाव लड़ चुके संतोष मेहता, पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा कुमारी बीजेपी में शामिल हुई. राजद के पूर्व विधायक दिलीप यादव, पूर्व सांसद रामदेव मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कई नेता और कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए.