Janbol News

भाजपा प्रवक्ता को गोली लगने पर राजद ने बोला हमला , महाजंगलराज में अभी भी बोला जाएगा बिहार में शांति है 

जनबोल न्यूज बिहार में आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई . यह कोई नई बात नही है ऐसी घटनाएं प्रतिदिन घटती

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई . यह कोई नई बात नही है ऐसी घटनाएं प्रतिदिन घटती है ,फर्क बय इतना है की आज आम आदमी की जगह बीजेपी के प्रवक्ता है . इस वारदात पर विपक्ष बिहार सरकार पर हमलावार हो गई है .

बिहार में ताजा वारदात पर हमला बोलते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा की ..जमालपुर में भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्शी की दिन दहाड़े अपराधियों ने तीन गोली मारकर हत्या कर दी! पर भाजपा वाले इतना घाघ हैं कि महाजंगलराज में पूरी बेशर्मी से बोलेंगे कि “कानून का राज है!” “चारों तरफ शांति है!” जब सब मर जाएँगे, तो ‘शांति’ ही तो रहेगी!

बताते चले की भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्शी  को  दिनदहाड़े गोली मारी गई है .  घटना मुंगेर जिला में जमालपुर कॉलेज के पास हुई. गोली लगने के बाद उन्हे  गंभीर स्थिति में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है , उनकी स्थिती नाजुक बनी हुई है .

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement