Janbol News

बिहार के मशहुर अर्थशास्त्री शैवाल गुप्ता को सीएम नीतिश ने दी श्रद्धांजलि, कहा हमेशा याद रखा जाएगा

जनबोल न्यूज बिहार के समाज विज्ञानी और एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (आद्री) के संस्थापक डॉ शैवाल गुप्ता का निधन हो गया . सचिव शैवाल गुप्ता

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार के समाज विज्ञानी और एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (आद्री) के संस्थापक डॉ शैवाल गुप्ता का निधन हो गया . सचिव शैवाल गुप्ता के बैंक रोड स्थित आवास पर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने स्व0 शैवाल गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, षिक्षा मंत्री अशोक चैधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व0 शैवाल गुप्ता को स्वास्थ्य संबंधित कुछ समस्यायें थी, उनका इलाज चल रहा था. स्वास्थ्य संबंधित समस्यायें होते हुये भी वे अपने काम में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देते थे और उनकी यह खास बात थी. सभी चीजों के बारे में उनका एक दृष्टिकोण रहता था। वे एक विद्वान व्यक्ति थे. उनकी खासियत बहुत थी और वे हर तरह से सक्रिय व्यक्ति थे। उनके निधन से हम लोग काफी तकलीफ में हैं। उनको हमेशा याद रखा जाएगा.

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement