Janbol News

पटना सहित 6 जिलों में कोल्ड डे , नही मिलेगी ठंड से राहत

जनबोल न्यूज पटना , गया , मुजफ्फरपुर सहित बिहार के छह जिलों में गुरूवार को सीवियर कोल्ड की स्थिती रही  . जबकि पुर्णिया , सुपौल

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

पटना , गया , मुजफ्फरपुर सहित बिहार के छह जिलों में गुरूवार को सीवियर कोल्ड की स्थिती रही  . जबकि पुर्णिया , सुपौल , फारबिसगंज में कोल्ड डे था . इस सीजन में पटना में पहली बार सीवियर कोल्डकी स्थिती रही है . इस दौरान पटना सहित प्रदेश के सभी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से कम रिकार्ड किया गया .

पटना में गुरीवार के अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान  7.1 डिग्री रिकॉड किया गया है . मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में ये स्थिति 30 जनवरी तक रहेगी . इस दौरान मौसम सर्द होने के साथ ही घना कोहरा रहेगा .

31 जनवरी को हिमालय क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर पटना , गया सबित बिहार के 13 जिलों में दिखाई देगा . जिससे कोहरे से निजात मिलने के आसार है . मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है .

 

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement