Janbol News

बीमार लालू जेल से बाहर आएंगे या नही , आज होगा फैसला

जनबोल न्यूज राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद जेल से बाहर आंएगे या नही यो फैसला आज हो जाएगा . चारा घोटाला में सजा काट रहे  लालू

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद जेल से बाहर आंएगे या नही यो फैसला आज हो जाएगा . चारा घोटाला में सजा काट रहे  लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट में सुनवाई होगी .

लालू प्रसाद बीमार है . उन्हे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया है . जहां उनकी स्थिती में सुधार हो रहा है . इनके वकील प्रभात कुमार ने बताया की उन्होने हाइकोर्ट में सप्लीमेंट्री फाइल कर दी है . कोर्ट से आग्रह किया है की उनके बिगड़ते स्वास्थ्य और आधी सजा पुरी करने के आधार पर उन्हे जमानत दी जाए.

 

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement