जनबोल न्यूज
बिहार में आज राजद की मानव श्रृंखला है , लेकिन जिला प्रशासन ने राजद की मानव श्रृंखला को अनुमति नही दी है . प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक , उनके पास इसको लेकर शुक्रवार की देर रात तक पार्टी की ओर से कोई लिखित जानकारी नही दी गई है .
इसको देखते हुए पटना शहरी क्षेत्र समेत पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है . विधि व्यवस्था के लिए मजिस्टे्ट , पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनुयुक्ति की गई है . सभी थानों को अलर्ट जारी किया गया है . इसके साथ ही एसडीपीओ को अपने अपने इलाके में भ्रमणशील होकर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्दश दिया गया है .
पटना शहरी क्षेत्र में अधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है . मानव श्रृंखला के दौरान विधि व्यवस्था भंग होने और ट्रैफिक हाधित होने की स्थिति में कारवाई की जाएगी .