Janbol News

बिहार बोर्ड ने दी बड़ी राहत, अब छात्र जूता – मोजा पहनकर दे पाएंगे इंटर की परीक्षा 

जनबोल न्यूज बिहार में ठंड के प्रकोप को देखते हुए बिहार बोर्ड ने विद्यार्थियों को राहत देने का काम किया है .एक फरवरी से शुरू

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में ठंड के प्रकोप को देखते हुए बिहार बोर्ड ने विद्यार्थियों को राहत देने का काम किया है .एक फरवरी से शुरू हो रहीं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की परीक्षाओं में छात्र अब जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। शनिवार को देर शाम समिति ने इस संबंध में नया नोटिस जारी कर कहा कि शीतलहर के कारण छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्रों/परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है.इसलिए अब इंटर के छात्र जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे।

इससे एक दिन पूर्व बिहार बोर्ड ने परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर परीक्षा से जुड़े कई अहम नियम बताए थे। इस साल बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 01.02.2021 से 13.02.2021 के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 1350233 विद्यार्थी ने परीक्षा फॉर्म भरा है, जिसमें 645540 छात्राएं एवं 7,03,693 छात्र हैं।

आपको बता दें कि इन परीक्षाओं के लिए राज्यभ्रर के 38 जिलों में 1473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इस बार बिहार बोर्ड 12वीं के छात्रों को सभी विषयों में प्रश्नपत्रों को हल करने के लिए 100 अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा। उदाहरण- 100 अंकों के विषय में 50 अंक का ऑब्जेक्टिव होता था जिसमें प्रत्येक प्रश्न का एक अंक निर्धारित है। लेकिन इस साल 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न हल करने के लिए कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिए जाएंगे। इसी तरह से दो और 5 अंकों के प्रश्नों के साथ 100% अतिरिक्त प्रश्न दिए जाएंगे।

ट्रेंडिंग