Janbol News

Bihar Weather : बिहार में अभी ठंड खत्म होने के आसार नही , औरेंज अलर्ट जारी

जनबोल न्यूज बिहार में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों यानी दो फरवरी तक औरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही लोगों से सचेत रहने

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों यानी दो फरवरी तक औरेंज अलर्ट जारी किया है साथ ही लोगों से सचेत रहने की भी अपील की है. मौसम विभाग ने भी चार फरवरी से मौसम में सुधार के आसार जताए हैं.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा के मुताबिक औरेंज अलर्ट येलो अलर्ट से बाद और रेड अलर्ट से पहले की बीच की स्थिति है. औरेंज अलर्ट का सीधा मतलब है ठंड खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा है और ठंड से बचाव की तैयारी बेहद जरूरी है. बिहार के पश्चिमी भाग में पूर्वी भाग की अपेक्षा ठंड ज्यादा रहेगी. इससे पहले शनिवार को दोपहर बाद निकली धूप ने लोगों को ठंड से थोड़ी राहत दी है. मोसम विभाग की मानें तो चार फरवरी के बाद पुरवा हवा से ठंड में कमी आएगी.

ठंड का कहर इस कदर है कि लोग कोहरा और शीतलहर दोनों का सामना एक साथ कर रहे हैं. विभाग की मानें तो बिहार में अगले दो दिनों में हवाओं की रफ्तार में आंशिक कमी आएगी.

ट्रेंडिंग