Janbol News

पटना में ड्युटी पर तैनात सब इंस्पेकटर को लगी गोली , पुलिस महकमे में हड़कंप

जनबोल न्यूज राजधानी पटना में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मौत की घटना को अंजाम दिया है . पटना के बाढ़ इलाके में

By Jagran News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

राजधानी पटना में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मौत की घटना को अंजाम दिया है . पटना के बाढ़ इलाके में ड्युटी पर तैनात सब इंस्पेकटर को अपराधियों ने गोली मार दी है .

सब इंस्पेकटर की हालात नाजुक बनी हुई . इंस्पेकटर  को पीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया .  घायल सब इंस्पेक्टर का नाम बिपिन कुमार सिंह हैं जो बाढ़ जीआरपी में तैनात हैं. ड्यूटी के दौरान गोली लगने के कारण पुलिसकर्मियों ने उन्हे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है .  इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement