Janbol News

union budget-2021 : covid-19 से मुक्ति के लिए मिले 35000 करोड़

Janbol News union budget-2021 : covid-19 कोरोना महामारी के बाद जारी की गयी  (union budget-2021)  आम बजट में वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा

By Jagran News

Edited By:

admin

Published:

Janbol News

union budget-2021 : covid-19 कोरोना महामारी के बाद जारी की गयी  (union budget-2021)  आम बजट में वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा की है। वितमंत्री ने हेल्थ सेक्टर को प्राथमिकता दी है।इस में पब्लिक हेल्थ के लिए वेबसाईट की शुरूआत के साथ covid-19 से निपटने के लिए वैक्‍सीन उपलब्ध करवाने पर 35000 करोड़ रूपये का ऐलान किया गया है।

राशि जारी करते हुए वितमंत्री की यह रही प्रतिक्रिया। 

कोविड वैक्सीन के लिए  राशि जारी करते हुए वितमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैंने वर्ष 2021-22 में कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं। अगर आगे भी जरूरत पड़ती है तो मैं फंड मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं।  आगे उन्होने कहा कि  भारत में कोविड-19 के दो वैक्सीन उपलब्ध हैं। आने वाले समय में हम और वैक्सीन की उम्मीद कर सकते हैं।

भारत दुनिया के उन देशों में शामिल हैं, जहां कोरोना की वजह से मृत्युदर बहुत कम है। वित्‍त मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को श्रेय देते हुए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया था। हमने 100 या उससे भी अधिक देश के लोगों को कोविड के विरूद्ध सुरक्षा मुहैया कराई।

covid-19 के बाद है पहली बजट

बताते चले की यह राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल का तिसरा  और कोरोना काल के बाद पहली केंट्रीय आम बजट (union budget-2021)  है जिसमें यह घोषणा की गयी है।

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement