Corona second wave impact : कोरोना के दूसरे बेव से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बिहार की बात की जाये तो बिहार में कोरोना वायरस ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक दिन में 6133 नए संक्रमितों की पहचान की गई। कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले 24 घंटे में 21.96 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि एक दिन पूर्व संक्रमितों की संख्या में 13.14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। राज्य में इसके साथ ही कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 29,078 हो गयी। पिछले 24 घंटे में 755 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए जबकि 24 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 89.79 फीसदी हो गई। पटना में सर्वाधिक 2105 नए संक्रमित मिले जबकि अन्य 14 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमितों की पहचान हुई।
रिकार्ड तोड़ते मरीजों की संख्या के बीच पटा डीएम का फैसला
Corona second wave impact : कोरोना के दूसरे बेव के प्रभाव के कारण राजधानी पटना के डीएम ने सार्वजनिक स्थलों पर रामनवमी, छठ पूजा और जुमे की नमाज का आयोजन नहीं करने के आदेश जारी किए हैं। यह निर्देश डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को जारी किया है। इस आदेश का सख्ती से पालन करवाने के लिए डीएम और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने नगर आयुक्त, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण और सभी एडीएम, एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ और सीओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। बैठक में डीएम और एसएसपी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनहित में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़भाड़ नहीं करने और लोगों को सुरक्षित रहते हुए सावधानी से अपने-अपने घरों में ही पूजा करने को कहा है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके। सरकारी दिशानिर्देश के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। छठ घाटों पर पूजा करना मना है। घाटों पर इससे संबंधित में फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया है।