Janbol News

Night curfue in patna : कोरोना के कारण नाईट कर्फ्यू के साथ , अबकल से दुकान खुलने पर भी रोक!

Janbol News Night curfue in patna :कोरोना महामारी के बीच नाईट कर्फ्यू कल हीं लगायी गयी थी। लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप पर

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Janbol News

Night curfue in patna :कोरोना महामारी के बीच नाईट कर्फ्यू कल हीं लगायी गयी थी। लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप पर रह रहे राजधानी पटना में कल से नियम और सख्त होने जा रहे है। पटना जिलाअधिकारी ने राधानी में खुलने वाले दुकानों को लेकर नया गाईड लाईन जारी किया है। अब सभी दुकाने हर रोज नहीं खुलने जा रही है। पटना प्रशासन ने दुकानों की कुल तीन श्रेणी निर्धारित किया है. पहली श्रेणी में वह दुकाने हैं जहाँ रोजाना प्रयोग होने वाले सामान मिलते हैं। इन दुकानों में फल सब्जी , किराना दुकान आदि शामिल हैं।  बाकि दो अन्यश्रेणी की दुकानों को सप्ताह में मात्र दो दिन हीं खोलने का आदेश है।

प्रतिदिन खुलने वाली दुकानें। 

  • किराना दुकान
  • डेयरी व दुध बुथ
  • मेडिकल य दवा दुकान
  • निजि व सरकारी अस्पताल व क्लिनिक
  • होम दिलिवरी सेवा (  रेस्टोरेंट आदि से)
  • ई-कॉमर्स सेवा
  • अनाज मंडी
  • फल और सब्जी मंडी
  • मीट मछली और पशु चारा की दुकानें
  • ऑटो मोबाईल वर्कशॉप, गैरेज रिपेयरिंग सेंटर तथा इसके पार्ट पुर्जे की दुकानें
  • निर्माण सामाग्री , भंडारण एंव बिक्री केंद्र

सोमवार वुधवार और शुक्रवार को खुलने वाली दुकानें

दूसरी श्रेणी के इन दुकानों को पांच हिस्से में बांटा गया है. ये दुकानें सप्ताह में मात्र तीन दिन हीं खुलेंगे

इस श्रेणी में शामिल दुकाने इस प्रकार के व्यापर से जुड़े रहेंगे।

  • इलेक्ट्रीक गुडस , पंखा , कुलर एंव एयर कंडिसनर (बिक्री एंव मरम्ती)
  • इलेक्ट्रीक गुड यथा मोबाई लैपटॉप एंव यूपीएस बिक्री केंद्र
  • सैलून, पार्लर
  • फ्रनिचर की दुकान
  • सोना चांदी की दुकान

 मंगल बृहस्पत एंव शनिवार को खुलने वाली दुकानें

  • रेडिमेड कपड़ा की दुकान
  • बर्तन की दुकान
  • जूता चपल की दुकान
  • स्पोर्टस खेल कुद की  सामाग्री की दुकानें
  • ड्राई क्लीनर्स की दुकान
  • कृषि कार्य से जुड़े सभी प्रतिष्ठान
  • अन्य सभी दुकानें जो बाकि दोनों श्रेणी में सम्मिलित नहीं हैं।

Night curfue in patna

ट्रेंडिंग