Janbol News

बेगूसराय में नाव पलटने से मां बेटी की मौत, छः लोगों की हालत नाज़ुक

जनबोल न्यूज बछवाड़ा बेगूसराय सं:- प्रखंड क्षेत्र के चमथा दियारा में बुधवार की सुबह नाव पलट जाने से एक बच्ची एवं एक महिला की मौत

By Jagran News

Edited By:

admin

Published:

जनबोल न्यूज

बछवाड़ा बेगूसराय सं:-
प्रखंड क्षेत्र के चमथा दियारा में बुधवार की सुबह नाव पलट जाने से एक बच्ची एवं एक महिला की मौत हो गई। वहीं छह लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। बताते चले कि चमथा तीन पंचायत के वार्ड संख्या दस के गोपालपुर गांव से एक छोटी नाव पर सवार होकर आठ लोग बाजितपुर बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चमथा चक्की के समीप नाव में अचानक पानी भर गया और नाव गहरे पानी में डूब गया। इस हादसे में गोपालपुर निवासी तुलसी शर्मा की पत्नी प्रतिमा देवी एवं चार वर्षीय बच्ची शिवानी कुमारी की डूबने से मौत हो गयी। वही नाव पर सवार अन्य लोग तैरकर किसी तरह जान बचाए कुछ लोगो को ग्रामीणों ने नाव को डूबते देखा तो रेस्क्यू कर बचाया । घटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव की तलाश शुरू किया। घटना के एक घंटे के बाद बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया। जबकि महिला के शव को पानी से खोजने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि इन दिनों गंगा अपने रौद्र रूप में है और पूरा दियारा इलाका जलमग्न है। दियारे के लोग आवश्यक वस्तुओ की खरीदारी के लिए जान जोखिम में डालकर बाजार की ओर आने जाने को विवश है।

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement