Janbol News

Whtsapp update: वॉटसएप से अब भेज सकेंगे 2GB तक के फाइल्स

Whtsapp update : वॉटसएप चलाने वाले लोगों के लिए एप जल्द हीं एक खुशखबरी ला रहा है। अब वॉटसएप पर बड़े फाइल्स को भी शेयर

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Whtsapp update : वॉटसएप चलाने वाले लोगों के लिए एप जल्द हीं एक खुशखबरी ला रहा है। अब वॉटसएप पर बड़े फाइल्स को भी शेयर करने का फिचर देने जा रहा है। दरअसल पहले से फाइल्स शेयर करने की सीमा को बढ़ा कर अब 2 जीबी करने जा रहा है। इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉटसएप  इससे संबंधित फिचर टेस्ट भी करना शुरू कर चुका है।

Whtsapp ने शेयर की जानकारी

अपने सेवा से संबंधित जानकारी  लगातार Whtsapp update करता रहता है। इसबार भी Whtsapp की ओर से WABetainfo ने एक iOS डिवाइस के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जहां यूजर को 2GB की फाइल साइज लिमिट का अलर्ट दिया गया है। इस लिमिट का मतलब है कि अब आप व्हाट्सएप के जरिए हाई रेजोल्यूशन वीडियो और बड़ी फाइल्स को आसानी से शेयर कर सकेंगे। यह फीचर इसलिए भी जरूरी है क्योंकि व्हाट्सएप के जरिए बड़ी फाइल्स भेजना एक मुश्किल टास्क बन जाता है।

ट्रेंडिंग