Janbol News

Bihar byelection:एक मात्र बोचहां सीट के लिए भाजपा ने उतारे 40 स्टार प्रचारक

Bihar byelection : यूपी चुनाव में 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली विकास शील इंसान पार्टी के 3 विधायकों को अपने पाले में करने के

By Jagran News

Edited By:

admin

Published:

Bihar byelection : यूपी चुनाव में 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली विकास शील इंसान पार्टी के 3 विधायकों को अपने पाले में करने के बाद मुकेश सहनी को मंत्री मंडल से जरूर हटाने में कामयाब रही है लेकिन इन सब की वजह बनी बोचहां सीट को लेकर अब भी रक्षात्मक मुद्रा में नजर आ रही है। दरअसल विकासशील इंसान पार्टी के कोटे की खाली हुई बोचहां सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने के साथ भाजपा ने उम्मीदवार को जीताने के लिए कुल 40 स्टार प्रचारक उतारने का फैसला किया है।

यह हैं स्टार प्रचारकों की सूचि

स्टार प्रचारकों की सूचि में भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल , सुशील मोदी, उप मुख्यमंत्री रेनु देवी, तारकिशोर प्रसाद के आलाव इन नामों को शामिल किया गया है। भूपेंद्र यादव, हरीश द्विवेदी, नित्यानंद राय, मंगल पांडे, गिरिराज सिंह,रवि शंकर प्रसाद, प्रेम कुमार, राधा मोहन सिंह, नंदकिशोर यादव, अश्विनी कुमार चौबे, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ,भिखूभाई दलसानिया, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, जनक चमार, सम्राट चौधरी, रामसूरत कुमार, अजय निषाद, डॉ संजय पासवान, राजकुमार सिंह, विवेक ठाकुर, गोपाल नारायण सिंह, ओम प्रकाश यादव, राजेंद्र गुप्ता, मिथिलेश तिवारी ,राधा मोहन सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, पिंकी कुशवाहा, नीतीश मिश्रा, राजेश वर्मा, सिद्धार्थ शंभू, देवेश कुमार, संजीव चौरसिया, सुशील चौधरी, निवेदिता सिंह और लाजवंती झा शामिल है।

इनके बीच है मुकाबला

मुजफ्फर पुर के  बोचहां विधान सभा में होने जा रहे उप चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच हीं होने की संभावना है। जहाँ राजद की ओर से विकासशील इंसान के दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान राजद की ओर से प्रत्याशी हैं वहीं भाजपा बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है।

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement