Janbol News

प्रख्यात समाजसेवी बालेश्वर राय का प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ प्रतिमा अनावरण।

शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड के प्रख्यात समाजसेवी स्वर्गीय बालेश्वर राय के प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर दिनांक 03 जनवरी को उनके

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर)
समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड के प्रख्यात समाजसेवी स्वर्गीय बालेश्वर राय के प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर दिनांक 03 जनवरी को उनके पैतृक गांव सुल्तानपुर छौराही में जिला सत्र एवं न्यायधीश श्री बटेश्वर नाथ पांडे द्वारा प्रतिमा अनावरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुत्र सह अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पटोरी रामयतन राय ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विमल किशोर राय ने कहा कि बालेश्वर बाबू आजीवन शोषित, पीड़ित, वंचित, के पक्ष में न्याय करने वाले व्यक्तित्व के रूप में अपनी पहचान बनाई। वही वरीय अधिवक्ता विश्वनाथ राय ने कहा कि साधारण किसान परिवार में जन्मे बालेश्वर बाबू का ऐसे समय में जब देश और समाज ऐसे संकट के दौर से गुजर रहा है वैसे समय में बालेश्वर बाबू का कमी समाज में स्पष्ट झलकता हुआ दिख रहा मैंने अपनी जिंदगी में व्यक्तिगत तौर पर उनसे काफी कुछ सीखा हूं।मौके पर सोनेलाल रजक (वरीय कोटी जज ,शाहपुर पटोरी) राजीव कुमार (कनीय कोटी जज, शाहपुर पटोरी),पुत्र वधू पूर्व उप प्रमुख वंदना यादव, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह, सहित अधिवक्तागण, एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग