Janbol News

एमएसपी को लेकर व्यापक जनांदोलन की तैयारी में संयुक्त किसान मोर्चा ,निकाला ट्रैक्टर रैली।

26/01/2023 शाहपुर पटोरी:- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में आयोजित कैरेक्टर रैली पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के धमौन हाई स्कूल के प्रांगण से चलकर

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

26/01/2023
शाहपुर पटोरी:- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में आयोजित कैरेक्टर रैली पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के धमौन हाई स्कूल के प्रांगण से चलकर गगनभेदी नारों के साथ हसनपुर पटोरी बाजार होते हुए भगत सिंह चौक पटोरी अनुमंडल कार्यालय पहुंचा किसान आंदोलन की लंबित मांगों के साथ-साथ स्थानीय किसानों के मुद्दो-फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी दर्जा, किसानों का सभी तरह के कर्ज माफी, 2020 के संशोधित बिजली विधेयक वापसी,किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए मुकदमों की वापसी, किसानों के हत्यारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्तगी, ऐतिहासिक किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिजनों की मुआवजा, 2006 से बंद बाजार समिति की पुनः वापसी, जल निकासी का स्थाई निदान रासायनिक खाद पर हो रहे कालाबाजारी पर रोक, पंचायत स्तर पर फसलों को क्रय केंद्र खोलने की गारंटी, बाढ़ आपदा से हुए फसल नुकसान मोहनपुर ,पटोरी का बकाया मुआवजा समान रूप से पक्षपात रहित भुगतान करने एवं कृषि भूमि पर फसलो को आवारा पशुओं द्वारा किए जा रहे नुकसान की तुरंत सुरक्षा इंतजाम करने संबंधी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता योगेंद्र प्रसाद राय एवं संचालन मज़दूर नेता रामईश्वर राम ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता दीपक कुमार धीरज ने कहा कि जब से देश में जबसे भाजपानीत मोदी की सरकार बनी है तबसे देश के कोई ऐसा वर्ग नहीं हैं जो खुद को इस सरकार से ठगा महसूस न किया हो छात्र,नौजवान, मज़दूर, किसान सभी को छलने का काम किया है, महेंद्र राय ने कहा कि डेढ़ साल तक चले किसान आंदोलन मे भी सरकार अपनी वादा से मुकर गई जिसे आने वाला समय में संयुक्त किसान मोर्चा व्यापक जन आंदोलन कि तैयारी में आज का रैली है। छात्र नेता सुधीर कुमार ने कहा कि किसान जब फसल उगाता है तो उसे उसका मूल्य तय करने का अधिकार नहीं होता है. जिन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य खुद सरकार तय करती है वह दाम भी किसानों को नहीं मिलता है. इसका बस एक ही समाधान है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी मिले. सभा को सीताराम राय, भाविक्षण राय ने भी संबोधित किया, जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे जिसके बाद प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन अनुमण्डल पदाधिकरी को सौंपा।मौके पर धर्म राउत, डोमन राय, टिक्कू कुमार, अमित कुमार, उपेंद्र राय, मो असलम, श्रवण कुमार, घुरन राय, लक्ष्मण कुमार सहित हजारो, छात्र, नौजवान, किसान मौजुद रहे ।

ट्रेंडिंग