Janbol News

राजद के प्रो. मनोज झा और संजय यादव ने किया नामांकन, लालू, राबड़ी व तेजस्वी पहुंचे

पटना: राज्यसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी प्रो. मनोज कुमार झा (Manoj Jha) एवं संजय यादव (Sanjay Yadav) ने गुरुवार ]

By Janbol News

Edited By:

abhijay kumar

Published:

पटना: राज्यसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी प्रो. मनोज कुमार झा (Manoj Jha) एवं संजय यादव (Sanjay Yadav) ने गुरुवार ] 15 फरवरी को नामांकन (Nomination) फाइल किया। बिहार विधानसभा सचिव (Bihar Vidhasabha Secretary)  के समक्ष RJD के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने दो-दो सेट में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रो मनोज कुमार झा और संजय यादव के साथ राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Leader of opposition Tejaswi Prasad Yadav) , तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav), पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary), राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव (Bhola Yadav), आलोक कुमार मेहता (Alok Kumar Mehta) समेत दूसरे कई अन्य नेता और पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लालू की पार्टी ने जाहिर की खुशी

दो युवा नेताओं को राज्यसभा भेजे जाने का राष्ट्रीय जनता दल के अन्य नेताओं ने स्वागत किया है। उदय नारायण चौधरी, राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, शक्ति यादव, चितरंजन गगन, रणविजय साहू, श्याम रजक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं युवाओं के प्रति मजबूत संकल्पों के साथ बेहतर सोच रखने नेतृत्वकर्ता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा दोनों उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इससे पार्टी को काफी फायदा होगा। इससे युवाओं के बीच कार्य करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ेगा। नेताओं ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने साफ जाहिर किया है कि अनुभव के साथ युवाओं को आगे बागडोर संभालनी है।

ट्रेंडिंग