Janbol News

तेली, तमोली एवं दांगी ने मूल अतिपिछड़ों का हक अधिकार छीन लिया है-रामबली चंद्रवंशी

पटना: शुक्रवार  को रेड वेलवेट होटल में प्रो0 रामबली सिंह चन्द्रवंशी (Prof. Rambali Singh Chandravanshi ) के नेतृत्व में एक प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की गई।

By Jagran News

Edited By:

admin

Published:

पटना: शुक्रवार  को रेड वेलवेट होटल में प्रो0 रामबली सिंह चन्द्रवंशी (Prof. Rambali Singh Chandravanshi ) के नेतृत्व में एक प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें अपनी एमएलसी (Member of Legislative Council ) पद छीने जाने और  मूल अतिपिछड़ा (Original Extremely backward caste ) के हकमारी के सवाल पर उन्होने अपनी बात रखी। उन्होने कहा कि  मजबूत एवं सक्षम पिछड़ी जाति को अतिपिछड़ी जाति की सूची में जोर देने के कारण मूल अतिपिछड़ा हाशिए पर आ गया है। खासकर तेली, तमोली एवं दांगी जाति ने आधे से अधिक हक अधिकार मूल अतिपिछड़ों का छीन लिया है। अपने समाज की आवाज उठाने पर पर मेरी एम.एल सी  की सदस्यता भी गैरकानूनी ढंग से समाप्त कर दी गई है।
इस अन्याय के विरूद्ध एवं मूल अतिपिछड़ों को वाजिब हक अधिकार दिलाने के 28 फरवरी  को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम के लिए एवं वर्तमान सरकार को आग्रह करने के लिए ये प्रेस-कॉंफ्रेंस आयोजित किया है। इस प्रेस-वार्ता में नीतू सिंह निषाद, संतोष महतो, हुमायूं अंसारी, मनोज निषाद, सुरेश सिंह निषाद, अशोक निषाद, अजय चन्द्रवंशी,विजय चौधरी आदि नेता सम्मिलित रहें।

राजद कोटे से एम एल सी थे रामबली चंद्रवंशी

रामबली चंद्रवंशी राजद (RJD ) कोटे से एम एल सी थे ।  जब बिहार में जातीयगणना  (caste census ) की गयी थी तो अतिपिछड़ा समाज  जिन्हें राजद नेतृत्व के खिलाफ बागी तेवर की वजह से अपना पद गवाना पड़ा है। जिसके बाद 6 फरवरी को इनकी सदस्यता रद्द कर दी गयी है।

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement