Janbol News

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश के आगे बिहार पस्त, रणजी में मिली चौथी हार

पटना: रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप मुकाबले में रविवार को बंगाल ने बिहार को एक पारी और 204 रन से बड़ी शिकस्त दी। बंगाल से खेल

By Jagran News

Edited By:

shobhit singh

Published:

पटना: रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप मुकाबले में रविवार को बंगाल ने बिहार को एक पारी और 204 रन से बड़ी शिकस्त दी। बंगाल से खेल रहे गोपालगंज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश कुमार ने दूसरी पारी में 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैच में उन्होंने कुल 10 विकेट लिए। कोलकाता के ईडन गार्डन में संपन्न मैच में बंगाल के 411 रन के मुकाबले बिहार की टीम पहली पारी में 95 और दूसरी पारी में 112 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता में बिहार को चौथी हार का सामना करना पड़ा। इसके पहले मुंबई, आंध्र प्रदेश और असम से शिकस्त मिली थी।

मैच में टॉस जीतकर बंगाल ने बिहार को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। बिहार ने बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 95 रन बनाए। भारतीय टीम के सदस्य मुकेश कुमार और सूरज ने चार-चार विकेट लिए। जवाब में बंगाल ने 104 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 411 रन पर पारी घोषित कर दी। एआर ईश्वरन ने नाबाद दोहरा शतक लगाया तो, विकेटकीपर अभिषेक पोरल ने भी अर्धशतक जड़ा। दूसरी पारी में बिहार के सभी बल्लेबाज 35.1 ओवर में पवेलियन लौट गए। मुकेश कुमार ने 6 और सूरज ने 4 विकेट लिए।

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement