Janbol News

पटना गोल्फ चैंपियनशिप में आठ साल की उन्नति ने जीती ट्रॉफी, खेलने का स्टाइल सबसे अलग

जनबोल न्यूज: पटना गोल्फ क्लब ओपन चैंपियनशिप में देशभर के 250 गोल्फर शामिल हुए। सीनियर खिलाड़ियों के बीच सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र 8 साल

By Jagran News

Edited By:

shobhit singh

Published:

जनबोल न्यूज: पटना गोल्फ क्लब ओपन चैंपियनशिप में देशभर के 250 गोल्फर शामिल हुए। सीनियर खिलाड़ियों के बीच सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र 8 साल की उन्नति शर्मा रहीं। पटना निवासी यह गोल्फर अभी गुरुग्राम में रहकर प्रैक्टिस करती है। शनिवार को उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कप पर कब्जा जमा लिया। दिव्यांशु के नाम पटना गोल्फ क्लब ट्रॉफी आयी।

इसके अलावा गोल्फर आफ द ईयर (एसक्यू रिजवी कप) मास्टर आदित्य मंगलम त्रिवेदी, गोल्फर आफ दि ईयर सीनियर तपन कुमार घोष, गोल्फर आफ द ईयर (महिला) नीलकमल रंजन, गोल्फ आफ द ईयर सुपर सीनियर अशोक मल्होत्रा, पटना गोल्फ क्लब कैप्टन कप विशाल गुप्ता ने जीता।
इसके पहले पटना गोल्फ क्लब ओपन चैंपियनशिप का उद्घाटन न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा ने किया। इस दौरान न्यायाधीश चंद्रमौली कुमार प्रसाद, न्यायाधीश पूर्णेंदु सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास पूर्व कप्तान केटी सिंह, एसके शाही, रोहित कीर्ति, रोहित अहलूवालिया, रोशन शरण आदि लोग मौजूद रहे।
इन्होंने भी जीता पुरस्कार
प्रतियोगिता में लांगेस्ट ड्राइव विशाल सहाय, क्लोसेस्ट टू पिन संजय कुमार, सर्वो कप एम त्रिवेदी, पीकेजे मेनन कप एबी सहाय, प्रेसिडेंट शील्ड डा. पुष्कर प्रियदर्शी, बैद्यनाथ कप मयंक मिश्रा, कैप्टन्स कप अंकित के नाम रहा। वहीं जस्टिस केके बनर्जी कप अमित केसरी, एमके सिन्हा कप रिषी राज, तक्षशिला कप तपन कुमार घोष, तारा हास्पिटल कप कैप्टन एके झा, पोटोन्स कप राखी सिन्हा, आरडी जोशी कप रोशन शरण, होटल मोर्या पटना कप उमंग, मिनिमम पुट रोहिताभ दास और वूडेन स्पून अमन सिन्हा को मिला।

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement