कटिहार
बिहार विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल ने बारसोई अनुमंडल एसडीओ के खिलाफ मुख्यमंत्री को चिट्टी लिख कर शिकायत की है।
विधाषद सदस्य ने अपनी लिखी चिट्टी में लिखा है कि उनके विधान परिषद क्षेत्र के निवासी रोहन कुमार महतो के 03 दिसम्बर को एसडीओ बारसोई के चैम्बर में खाद्य लाईसेंस एंव पॉस मशीन लेकर आने को कहा गया था। पॉश मशीन और खाद्य लाईसेंस लेकर पहुँचने पर एस डी ओ बारसोई आग बबूला हो गए एंव उनके साथ गाली गलौच किये तथा पैसे की मांग किये। इतना हीं नहीं एसडीओ बारसोई ने उनको थप्पड़ भी जड़ दिया एंव अंगरक्षक के द्वारा जेल भेजने की धमकी दी ।
लिखी चिट्टी में आगे उन्होने कहा है कि विधान परिषद सदस्य को अक्सर अन्य लोगों से भी एस.डी.ओ बारसोई के द्वारा पैसा मांगने की शिकायत आते रहती है। लिखी चिट्टी के माध्यम से विधान परिषद सदस्य ने मुख्यमंत्री से एस.डी.ओ के खिलाफ उच्च स्तरीय जॉच के साथ एसडीओ की सम्पति की भी जॉच का मांग किया है।