जनबोल न्यूज
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा॰) की बिहार राज्य कमिटी पटना के शास्त्रीनगर स्थित बेल्ट्रान मुख्यालय के पास परीक्षा में उत्तीर्णता के बाद रोजगार की माँग करे रहे कम्प्यूटर आपरेटरों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर पुलिस लाठीचार्ज एवं दर्जनों आंदोलनरत आपरेटरों के घायल होने की घटना की निन्दा करती है और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग करती है।
ऐसा देखा जाता है कि बहुत सी संस्थाओं की ओर से रोजगार देने के नाम पर शुल्क वसूले जाते हैं, परीक्षाएँ ली जाती है, परिणाम सामने आने के बाद भी चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नहीं दी जाती है, इससे अभ्यार्थियों में निराशा एवं आक्रोश पैदा होता है। सरकार की ओर से इन बातों की लगातार उपेक्षा की जाती है और जब आक्रोश, आंदोलन के रूप में सामने आता है तो सरकार की ओर से उसे क्रूरता पूर्वक दबाने की कोेशिश होती है, जो पूरी तरह गैर जनतांत्रिक एवं तानाशाहीपूर्ण रवैया है।
पार्टी माँग करती है कि सरकार बेल्ट्राॅन की गतिविधियों की जाँच करें और कम्प्यूटर आपरेटरों को रोज़गार प्रदान करें।