जनबोल न्यूज
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज रुपेश हत्याकांड मामले में उनके परिजन से मिलने छपरा के लिए निकले . उसके पहले तेजस्वी यादव ने नीतिश कुमार से हाथ जोड़ कर विनती की के वह बिहार को बचा लें .
दरअसल बिहार में हर दिन अपराध की घटनाएं आम हो गई है . हर दिन अपहरण , हत्या , लूट जैसी दर्जनों घटनाएं घटती है फिर भी सरकार और पुलिस तमाशबीन है . इस पर तेजस्वी ने नीतीश कुमार से कहा है की बिहार में लोग गाजर और टमाटर की तरह काटे जा रहे हैं . नीतीश जी कमजोर सीएम के तौर पर यह सब कुछ एक कुर्सी पर बैठ कर देख रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से कहा है कि वह कुर्सी के चक्कर में बिहार के लोगों की बलि ना चढ़ाएं. बिहार के लोगों को भय मुक्त बनाएं. साथ ही ये भी कहा कि बिहार में बढ़ते हुए अपराध को लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है जरूरत पड़ी तो 1 महीने में राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे.