जनबोल न्यूज

गरीबों की सेवा करना ही हमारा सबसे बड़ा धर्म : डॉ ज्योति संवाद सहयोगी ,करपी ,अरवल : करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्योति नगर में मोहर्रम के अवसर पर जनता दल( यू०) के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुध्न पंडित के द्वारा नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर का उद्घाटन इस्लाम धर्म के जानकार सोनी प्रवीण एवं शाहीन प्रवीण ने संयुक्त रूप से किया इस मौके पर शाहीन प्रवीण ने कहा की मानवता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है दीन दुखियों की सेवा करने से ईश्वर अल्लाह प्रसन्न होते हैं साथ ही कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ी कोई बात नहीं हो सकती ।

सोनी प्रवीण ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा को सरल सहज और सस्ती बताते हुए कहा कि इससे रोग का निदान जड़ से होता है सभी धर्मावलंबियों ने नि:शुल्क सेवाएं देने पर आभार जताया।इस मौके पर डॉ.ज्योति प्रसाद ने कहा कि जीवन में अदी मानवता का अभाव हो तो जीवन निरर्थक है हमें मनुष्य जन्म भले ही प्राप्त है लेकिन अगर उसमें मानवता संवेदनाएं और भाईचारा नहीं है तो जीवन पशु के समान है व्यक्ति को इस जीवन में किसी न किसी माध्यम से समाज की सेवा में तत्पर रहना चाहिए .

जरूरतमंदों ने शिविर के माध्यम से सिर दर्द कमर दर्द कान के रोग गठिया साइटीका डायबिटीज फलेरिया एलर्जी अस्थमा बच्चों के रोग स्त्री रोग पथरी गांठ गिल्टी त्वचा रोग बुखार हृदय रोग श्वास रोग सहित अन्य बीमारियों का इलाज किया गया इस मौके पर उपस्थित फातिमा परवीन अजहर नियाज हुस्नी देवी लक्ष्मी देवी पानपती देवी उमेश ठाकुर आदि उपस्थित थे

0Shares

Leave a Reply