Janbol News

LJP split news : लोजपा में टूट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लोजपा चिराग गुट पशुपति पारस के खिलाफ मोर्चा लेने बिहार आ रहा है। खास बात यह है कि चिराग गुट , पारस के खिलाफ यह मोर्चा कभी लंबे समय तक रामविलास पासवान की संसदीय सीट और अब पारस की संसदीय सीट हाजीपुर से शुरू करने की तैयारी में है। इस बात से जुड़ी घोषणा चिराग पासवान ने आज अपने दिल्ली स्थित आवास पर हुई राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में की। 5 जुलाई को रामविलास पासवान के जन्मदिन से शुरू होने जा रहे इस यात्रा का नाम चिराग पासवान ने संघर्ष यात्रा रखा है। लोजपा चिराग गुट ने दावा किया है कि आज आयोजित हुई राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में बिहार समेत 12 राज्यों के स्टेट प्रेसिडेंट के साथ ही 90 प्रतिशत सदस्य शामिल हुए हैं। सभी ने चिराग को अपना समर्थन दिया है। बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्यों ने पार्टी से निलंबित पशुपति कुमार पारस समेत सभी 5 बागी सांसदों को लोजपा का नाम और सिम्बल इस्तेमाल करने पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई। चिराग पासवान ने बैठक की शुरूआत मौजूद सभी सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद किया।

पारस ने पहले कर दी थी कमेटी भंग

लोजपा में टूट  (LJP split news ) के बाद दो अलग अलग गुट बना है। लोजपा चिराग गुट की रविवार को आयोजित हुई बैठक के एक दिन पहले हीं  शनिवार को पारस गुट ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश के विभिन्न प्रकोष्ठों की कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था। पशुपति कुमार पारस ने कहा भंग की गई कमेटी का शीघ्र ही घोषणा किया जायेगा। चिराग गुट द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाए जाने के सवाल पर कहा कि चिराग को यह बैठक बुलाने का कोई अधिकार नहीं है। पारस गुट की ओर से गठित नई राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में सांसद वीणा देवी, पूर्व सांसद वीणा सिंह, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व विधायक सुनीता शर्मा तथा अनिल चौधरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक विरेश्वर सिंह, डॉ. उषा शर्मा, राकेश चौधरी, रणवीर सिंह गुठा, रामजी सिंह, सांसद चंदन सिंह, प्रिंस राज और राज कुमार राज को महासचिव, हीरा प्रसाद मिश्रा को सचिव, संजय सर्राफ को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महासचिव, विनोद नागर को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

0Shares

Leave a Reply