जनबोल न्यूज

पटना जंक्शन स्थित न्यू मार्केट में सरकार के आदेश पर दुकानदारों को उजाड़ने के खिलाफ भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम सड़क पर उतर गए । सरकार की पहलकदमी पर उजाड़ने की प्रक्रिया पर रोेक लगवाई।

महबूब आलम ने वहां दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन के रवैये से डरने  भयभीत  होने की जरूरत नहीं है। प्रशासन लगातार दुकानदारों को धोखा दे रही है। पहले यह कहकर दुकानदारों को उजाड़ा गया कि सरकार सही तरीके से दुकानें बनाकर दुकानदारों के बीच आवंटित करेगी।इस नाम पर 3 एकड़ की जमीन खाली करा दी गई। लेकिन वह पूरा इलाका आज डंपिंग क्षेत्र बन गया है और वहां कचड़ा डाला जा रहा है। यह न केवल दुकानदारों को परेशान करने की कोशिश है बल्कि पूरे शहर के वातावरण को प्रदुषित कर बिगाड़ने का भी मामला है।

कहा कि प्रशासन ने हमारे आंदोलनों के दबाव में दुकानदारों को उजाड़ने पर रोक लगायी गई थी। लेकिन एक बार फिर से आज प्रशासन ने आतंक पैदा करके दुकानदारों को उजाड़ने पहुंच गई है। वैसी जमीन से भी दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है। जो लीज पर है और उसका नवीकरण नहीं कराया जा रहा है। इस मामले को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और दुकानों को उजाड़ने पर रोक लगवायें।

मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट से वार्ता हुई और फिर उसके बाद कार्रवाई रोकी गई. महबूब आलम के साथ आरवाईए के राज्य सचिव सुधीर कुमार व माले नेता मुर्तजा अली शामिल थे।

1Shares

Leave a Reply