Indias first sea plane :भारत के एकता और अखण्डता को संजोनेवाले प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल की 144 वीं ज्यंति पर लॉच हुयी है। जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी स्टैच्यु ऑफ यूनिटी पर माल्यार्पण करने गये थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश की पहली सी-प्लेन सेवा की शुरूआत करने को हरी झंडी भी दिखाये। फिलहाल ये सी- फ्लाइट अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट को केवड़िया, नर्मदा डिस्ट्रिक में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ती है। बताते चलें की सी-प्लेन एक स्पेशल प्लेन होता है जो कि छोटे जल निकायों व छोटी हवाईपट्टी से उड़ान भरने व लैडिंग में सक्षम होते हैं। भारत में शुरू हुयी Indias first sea plane की उड़ानें स्पाइसजेट संचालित कर रही है। इसके तहत सी-प्लेन रोजाना दो उड़ान भरेगा।