Janbol News

Go AIR name changed : बदले नाम से जानी जायेगी वायुयान सेवा कंपनी गो एयर, जाने नया नाम?

Janbol News Go AIR name changed . भारतीय वायुयान सेवा कंपनी अब गो एयर ने अपना नाम बदल दिया है। वाडिया ग्रुप द्वारा संचालित की

By Jagran News

Edited By:

admin

Published:

Janbol News

Go AIR name changed . भारतीय वायुयान सेवा कंपनी अब गो एयर ने अपना नाम बदल दिया है। वाडिया ग्रुप द्वारा संचालित की जा रही वायुयान सेवा कंपनी ने अपना नाम अपने द्वारा प्रदान की जा रही सेवा के नाम पर रखा है. दरअसल कंपनी कम किमतों पर वायुयान सेवा प्रदान करने वाली भारतीय कंपनियों में शामिल है ।  पहले बुकिंग करने वाले यात्रियों पर कम खर्चे में सेवा उपलब्ध करवाती है। कंपनी ने अब  अपना री-ब्रांडींग करते हुए गो एअर के जगह गो फर्स्ट उपयोग करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बदलाव की घोषणा करते हुए लिखा है

गोएयर अब गो फर्स्ट! चाहे वह आपकी सुरक्षा हो, आपका समय हो, या आपकी सहूलियत हो – Go First पर आप हमेशा पहले आओ! अल्ट्रा-लो-कॉस्ट किराए पर अगली पीढ़ी के बेड़े के लाभों का अनुभव करें, ताकि आपकी यात्रा योजनाओं में कभी बाधा न आए। हम आपको जल्द ही बोर्ड पर देखने की उम्मीद करते हैं!

Go AIR name changed

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement