Janbol News

Covid & black fungus report : बिहार में घट रहे कोरोना के मामले तो बढ़ने लगे ब्लैक फंगस के मरीज

Janbol News Covid & black fungus report : बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद जारी लॉकडाउन का असर कोरोना के घटते नये

By Jagran News

Edited By:

admin

Published:

Janbol News

Covid & black fungus report : बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद जारी लॉकडाउन का असर कोरोना के घटते नये आंकड़े के रूप में तो दिखने लगा है।  बुधवार की बात करें तो पूरे बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 6059 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गयी है।यह आंकडा  1 लाख 40 हजार 102 सैंपल की कोरोना जांच का है। इस तरह से राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 4.32 फीसदी हो गई। एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 4.65 फीसदी था। कुल  6286 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी जबकि 1 लाख 35 हजार 130 सैंपल की जांच हुई थी । हालांकि दोनों हीं दिन राज्य में संक्रमितों की संख्या के मामले में पटना टॉप पर रहा । जहाँ मंगलवार को पटना मे कुल 924 संक्रमितों की पहचान हुयी तो बुधवार को यह आंकड़ा 1244 था। राजधानी के  अलावा राज्य में 22 ऐसे जिले हैं जहाँ संक्रमितों की संख्या अब भी 100 या 100 से अधिक बनी हुई  है।

घट रहे कोरोना मरीज तो डरा रहा ब्लैक फंगस !

एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है तो वहीं कोरोना संक्रमण के बाद पैदा हो रहे ब्लैक फंगस के आंकड़े अब डराने लगे हैं। जहां मंगलवार तक कोरोना संक्रमण के बाद पैदा हो रहे ब्लैक फंगस म्यूकरमाइकोसिस के कुल मरीजों की संख्या  लगभग 50  थी जिन्हें राजधानी पटना के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था तो अब एक दिन में हीं यह आंकड़ा बुधवार को +34 हो गया है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बाद फैल रहे यह बिमारी लोगों का सरदर्द बनता जा रहा है।

Covid & black fungus report

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement