Janbol News

लोजपा प्रवक्ता को पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव समेत कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि

जनबोल न्यूज कोरोना महामारी ने कई लोगों की जाने ली है। इस महामारी के शिकार लोक जनशक्ति पार्टी के पटना जिला प्रवक्ता मंजु गुप्ता भी

By Jagran News

Edited By:

admin

Published:

जनबोल न्यूज

कोरोना महामारी ने कई लोगों की जाने ली है। इस महामारी के शिकार लोक जनशक्ति पार्टी के पटना जिला प्रवक्ता मंजु गुप्ता भी हो गयी थी। लोजपा प्रवक्ता की मौत कोरोना महामारी के कारण 11 मई को पटना के सर्वोदय हॉस्पिटल में हुआ था। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आज उनके आवास न्यू ताराचक दानापुर में  श्राद्ध कर्म सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर लोगों ने  उन्हें उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर लोजपा के पटा जिला अध्यक्ष चंदन यादव भी शरीक हुए . लोजपा जिला अध्यक्ष ने अपने साथी और प्रवक्ता मंजू गुप्ता के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थन भी किया साथ हीं कहा कि भगवान उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दे। दुख के इस घरी में पीड़ित परिवार को दुख सहन करने की भगवान शक्ति प्रदान करें।

ज्यादा पठित

Advertisement

Advertisement