Bihar Health center condition : कोरोना महामारी ने लोगों को बिहार और देश के मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था पर सोंचने को मजबूर किया है। लोगों को हुई परेशानी पर विपक्षी पार्टियाँ भी लगातार एक्टीव है। बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी राजद किसी भी शर्त पर सरकार को छोड़ने के मूड में नहीं है। ट्विटर पर एक्टिव राजद की जिला टीम लगातार बिहार के स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली को उजागर कर रही है। हर रोज किसी न किसी जिले से तस्वीर साझा की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के करायपरसुराय प्रखंड के चकवाजितपुर उपस्वास्थ्य केंद्र की भी इसबार तस्वीर साझा की गयी है। इस तस्वीर को ट्विटर पर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने भी री-ट्विट किया है।
चढ़ावे के लिए फाइलों में चालू हैं हजारों स्वास्थ्य केंद्र-लालू यादव
Bihar Health center condition : बिहार के स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav ) ने राजद नालंदा के ट्विट को री-ट्विट करते हुए नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चढ़ावा लेने के लिए गुलाबी फाइलों में इसे चालू रखने का आरोप लगाया है। राजद सुप्रीमों ने लिखा है
नीतीश ने अपने गृह जिला नालंदा में भी हमारे द्वारा बनाया गया स्वास्थ्य केंद्र बंद करा दिया लेकिन गुलाबी फाइलों में यह चालू है। इनके नाकारापन के वायरस ने ऐसे हज़ारों स्वास्थ्य केंद्रों की बलि ली है क्योंकि इनके फाइलों में कार्यरत रहने से प्रसाद रूपी चढ़ावा प्राप्त होता रहता है।
बताते चलें कि राजद सुप्रीमों ने जिस ट्विट को री-ट्विट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर चढ़ावा लेनें का गंभीर आरोप लगाया है उसमें दिखाया जा रहा चकवाजितपुर उप स्वास्थ्य केंद्र (Health center ) झाडिय़ों के बीच जीर्ण-शीर्ण अवस्था में दिख रहा है। जिस पर सीएम नीतीश कुमार को ट्विटर पर मेंशन करते हुए लिखा गया है
क्या 15 साल से यहाँ आदमी नहीं रह रहे थे ? उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता नहीं थी ? यह कैसा ‘सुशासन’ है जिसमें सरकार 15 साल तक सोई रहती है ?
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1399364079194497027?s=20