Janbol News

Whatsapp chat unblock: किसी ने block कर दिया तो भी इस तरीके से कर पाएँगे चैट

Janbol News Whatsapp chat unblock: आज की तारीख में whatsapp दुनिया भर के करोडो लोगों द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। जिसकी

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Janbol News

Whatsapp chat unblock: आज की तारीख में whatsapp दुनिया भर के करोडो लोगों द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। जिसकी मदद से लोग अपने करीबीयों से बातें करते हैं। परंतु कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब आपका कोई करीबी हीं block कर देता है। ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं कि अब उस व्यक्ति से कैसे बातें करें? किंतु अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहॉ हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप block किये जाने के बाद भी सामने वाले व्यक्ति को मैसेज कर पाएँगे। इसके लिए (Whatsapp chat unblock)  करने के दो तरीके हैं।

नंबर-01 अपना whatsapp अकाउंट डिलीट(delete) करें

इसमें आपको अपना whatsapp अकाउंट डिलीट(delete) करना होगा। उसके बाद फिर से sign up करना होगा। ऐसा करने पर हो सकता है कि आप अपना पुराना backup खो दें। मतलब यहॉ आप विचार कर लें कि आपके लिए जरूरी क्या है? आइये जानते हैं step by step-

  • अपने फोन की whatsapp सेटिंग में जाएँ और अकाउंट पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाईल नंबर सहित जानकारी भरने के बाद “delete my account” ऑप्सन पर क्लिक करें।
  • अब whatsapp बंद करके फिर से खोलें और उस पर अपना अकाउंट फिर से बनाएँ।
  • इस प्रकार से आप फिर से उस व्यक्ति को मैसेज कर पाएँगे जिसने आपको block किया था।

नंबर-02 : अपने दोस्त की मदद लें !

Whatsapp chat unblock : इस तरीके में आपको अपना whatsapp अकाउंट डिलीट करने की जरूरत नहीं है। मगर आपको अपने किसी दोस्त की मदद लेनी पडेगी। अब आपका दोस्त एक whatsapp group बनाऐगा। उस group में वह आपको और block करने वाले व्यक्ति को जोड़ दे। अब group में आपके द्वारा डाला गया हर मैसेज उस block करने वाले व्यक्ति को दिखेगा जब तक कि वह खुद उस group से निकल न जाए।

ट्रेंडिंग